

डीएम-एसपी के नेतृत्व में तैयारी शुरू
बलिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित आगमन को लेकर प्रशासन व पुलिस तैयारियों में जुट गई है. जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम व पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने पुलिस लाइन में हेलीपैड, सेफ हाउस लेकर अन्य तैयारी के सम्बंध में निरीक्षण किए.
जिलाधिकारी ने पुलिस लाइन में हेलीपैड पर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था का निर्देश एसपी को दिया. इसके बाद पुलिस लाइन में बने अतिथि गृह पर गए और बारीकी से वहां की संभावित व्यवस्था पर पुलिस, प्रशासनिक, लोनिवि के अलावा अन्य विभाग के अधिकारियों संग चर्चा की. डाकबंगले में भी आवश्यक व्यवस्था दुरुस्त रखने सम्बन्धी निर्देश दिए.
मॉडल तहसील, कोतवाली व अस्पताल का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम व एसपी सुजाता सिंह ने मॉडल तहसील, शहर कोतवाली व जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्था का जायजा लिया. मॉडल तहसील में एसडीएम को हर व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा. कोतवाली में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि परिसर में पड़े कबाड़ को शीघ्र निस्तारित कर लें, जो निस्तारित न हो उसे किसी एक जगह व्यवस्थित ढंग से रखा जाए. किसी भी सूरत में परिसर साफ सुथरा दिखना चाहिए. उन्होंने परिसर में स्थित शौचालय को भी बेहतर करने के निर्देश दिए. नगरपालिका के ईओ को निर्देश दिया कि सफाईकर्मी लगाकर घास फूस को साफ करा दें. जहां जरूरत हो वहां मिट्टी भरवाकर समतल कर लिया जाए ताकि जलजमाव न हो. जिलाधिकारी मेस में भी गए और वहां फर्श को ठीक कराने को कहा.
वहां से सभी अधिकारी जिला अस्पताल पहुँचे. वहां अस्पताल की व्यवस्था का जायजा लेने के बाद सीएमएस एसपी राय को निर्देश दिया कि यहां हमेशा साफ सफाई बनी रहे. मरीजों का बेहतर इलाज हो. सरकार की हर सुविधा का लाभ मरीजो को दिया जाए. इस दौरान एसपी, एडीएम मनोज सिंघल, एएसपी विजयपाल सिंह, सीओ हितेंद्र कृष्ण, कोतवाल शशिमौलि पांडेय आदि साथ रहे.