हरिपुर में वरिष्ठ नागरिक देव दुलारी देवी ने बढ़ाया एक कदम और स्वच्छता की ओर

​अविनाश सिंह रिंकू जगा रहे स्वच्छता अभियान का अलख

सुखपुरा (बलिया)। स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी ने पूरे देश मे अलख जगा रहे है. उन्ही को मार्गदर्शक मानते हुए हरिपुर निवासी अविनाश सिंह रिंकु ने अपने गांव मे खुद अपने पैसे से शौचालय का निर्माण शुरू करा दिया है. उनके द्वारा बनाए गये पांच शौचालय का लोकार्पण शुक्रवार को किया गया.

यही नही इन शौचालय का उद्घाटन गांव के सबसे वृद्ध महिला 102 वर्षीया देव दुलारी देवी के हाथों कराया गया. इस मौके पर ग्रामीणों को संम्बोधित करते हुए रिंकू ने कहा कि खुले मे शौच करने से तरह तरह के संक्रामक बीमारियां फैलती हैं. पूरे देश मे लोग खुले में शौच न जाए इसके लिए सरकार पानी की तरह पैसा बहा रही है. कहा कि मेरा भी सपना है कि अपने गांव मे सबके घर शौचालय हो. इस अवसर पर गांव के सबसे बुजुर्ग देवदुलारी देवी, रामपूजन सिंह, शुभनरायण सिंह, हरिनरायण सिंह को अंगवस्त्रम से सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम के समय उपस्थित रहने वालो मे ग्राम प्रधान मनीष सिंह, रोशन, रामप्रवेश सिंह, रिन्टु, विनीत सिंह, जुगुनू सिंह, विवेक, बबलू आदि उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’