सुखपुरा कस्बे से हटाया गया अतिक्रमण, दी चेतावनी 

​सुखपुरा (बलिया)। कस्बे के दुकानदारों द्वारा किए गये अतिक्रमण के खिलाफ अतिक्रमण उन्मूलन दास्ता ने कार्रवाई किया. साथ ही अतिक्रमणकारियों को निर्देश दिया कि वह सड़क से नियमानुसार दूरी बनाए रखें.

बताते चलें कि मंगलवार के दिन बलिया पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह बेल्थरारोड तहसील दिवस पर जाते समय सुखपुरा बजार मे जाम मे फंस गई थीं. बौखलाई कप्तान ने तुरन्त अतिक्रमण उन्मूलन दस्ता को यहाँ से अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया. दस्ता ने उसी दिन दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने का निर्देश दे दिया था. गुरुवार को पहुंची टीम ने सड़क के किनारे लगाए गये करकट को हटवाया. साथ ही दुकानदारों को पुनः ऐसा न करने की हिदायत भी दी. इस मौके पर सुखपुरा थाने के उपनिरीक्षक लालबहादुर यादव, अवधेश यादव आदि लोग थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’