सुखपुरा (बलिया)। थाना क्षेत्र के भलुही गांव मे बुधवार की रात पारस सिंह के मकान मे छत के सहारे घर के अंदर उतर कर कमरे मे सो रहे सदस्यों को बाहर से कुंडी लगाकर चोरों ने नगदी समेत लाखों रूपये के समानो पर हाथ साफ कर दिया.
पारस सिंह घर पर मौजूद नही थे. वह कहीं बाहर नौकरी करते है. घर की महिलाएं अपने अपने कमरों मे सोई थी. आधी रात के बाद छत के सहारे चोर मकान के अंदर पहुंचे, फिर बड़े इत्मीनान से घर के अंदर के सभी कमरों को बाहर से बंद कर मकान का मुख्य दरवाजा भी खोल दिये और घर के जिस कमरे मे समान रखा था उस कमरे से दो बक्से, दो अटैची लेकर चल गये. जिसमें 19 हजार नगद, चांदी का एक सेट, सोने के 3 थान आभूषण, कीमती कपड़े चोरी चले गये.
पारस सिंह की पत्नी रात मे किसी काम के लिए उठी, जब दरवाजा खोलने लगी तो बाहर से बन्द था. वह चिल्लाने लगी. यही स्थिति अन्य दूसरे कमरों की भी थी. जिसमें लोग सोए थे. सब लोग अपने अपने कमरे से चिल्लाने लगे. पड़ोसियों को जब आवाज सुनाई दिया तो वे लोग छत के सहारे चढ़ कर दरवाजा खोले. इसकी सूचना सौ नम्बर पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची सुखपुरा पुलिस ने मौका मुआयना किया और घटना की जांच में लग गयी. क्षेत्र मे इस तरह की चोरी की घटनाओं से लोग काफी भयभीत हैं.