बलिया लाइव न्यूज नेटवर्क
मऊ। रविवार सुबह करीब आठ बजे दयाशंकर मऊ जेल से रिहा कर दिए गए. शनिवार को जमानत का फैसला आते ही जेल के बाहर समर्थकों भीड़ जुटने लगी थी.
इसे भी पढ़ें – दयाशंकर सिंह का गर्मजोशी से स्वागत
भाजपा समर्थकों ने दयाशंकर को कंधे पर बैठाया
समर्थक उनकी रिहाई के इंतजार में जेल के बाहर ही रात गुजार दिए. जेल से रिहा होते वक्त उनके समर्थक बड़ी तादाद में जेल के बाहर मौजूद थे. जैसे से दयाशंकर सिंह जेल से बाहर आए भाजपा समर्थकों ने उन्हें कंधे पर बैठा लिया. दयाशंकर के बाहर निकलने पर समर्थकों ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
इसे भी पढ़ें – मैं शुक्रगुजार हूं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का – दयाशंकर
बेटी और पत्नी को याद कर भाव विभोर हुए दयाशंकर
बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ अमर्यादित शब्द का इस्तेमाल करने पर बसपाइयों ने दयाशंकर सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाया था. जेल से बाहर आते ही अपनी बेटी और पत्नी को याद कर दयाशंकर सिंह भाव विभोर हो गए और उनकी आंखें भर आईं. दयाशंकर सिंह ने कहा कि पहले बीमार पत्नी और बेटी को देखूंगा, तब कोई राजनीतिक बात करूंगा. जेल से निकलने के बाद दयाशंकर सिंह सीधे मऊ के बन देवी मंदिर पहुंचे, जहां पूजा अर्चना की फिर सीधे लखनऊ के लिए रवाना हो गए.
इसे भी पढ़ें – मायावती और नसीमुद्दीन से दयाशंकर की जान को खतरा – तेतरा देवी