नगहर पोखरे पर पौधरोपण का शुभारंभ

रसड़ा (बलिया)। क्षेत्र के  नगहर पोखरे पर बुधवार को पौधरोपण का शुभारंभ किया गया. इस पोखरे सहित अन्य जगहों पर  600 से अधिक पौधे रोपे जाएंगे.

सीबीएस गैस एजेंसी के प्रबंधक समाजसेवी संजीव कुमार सिंह बबलू ने आम का पौधा रोपण करते हुए कहा कि पर्यावरण असन्तुलन का प्रमुख कारण अंधाधुंध पेड़ों की कटाई है. वृक्ष लगाने के साथ-साथ उनकी  देखभाल करना भी अत्यंत आवश्यक है. पौधे हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं, इसलिए इसकी सुरक्षा का दायित्व हम सब का है. पौधरोपण के लिए अधिक से अधिक लोगों को आगे आने का आह्वान किया. इस मौके पर अरविंद सिंह, संजीव सिंह, अंजनी सिंह, जय नाथ, बिंदेश्वरी सिंह, वेद प्रकाश त्रिपाठी, भगवती प्रसाद श्रीवास्तव, अनिल सिंह आदि उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’