बैरिया (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के मूंज के डेरा निवासी एक 24 वर्षीय युवक की सोमवार शाम ट्रैक्टर पलटने से मौत हो गयी.
मिली जानकारी के अनुसार मूंज के डेरा निवासी कृष्णा यादव पुत्र रामदेव यादव खेत जोत कर घर वापस लौट रहे थे. उनके साथ ट्रैक्टर पर उनके ही गांव के गुड्डू यादव (24) पुत्र मुन्नीलाल यादव भी बैठे थे. ट्रैक्टर इम्ब्राहिमाबाद मेला के पास पलट गया. ट्रैकर चला रहा युवक दूर जा गिरा, जबकि उनके साथ बैठे गुड्डू यादव ट्रैक्टर के नीचे दब गए. आस पास के दर्जनों लोग घटना स्थल पर पहुंच कर जैसे तैसे उसे बाहर निकाल कर सीएचसी सोनबरसा ले गए. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.