रेवती (बलिया)। स्थानीय थाना प्रांगण में महाबीरी झण्डा जुलूस के मद्देनजर शांति समिति की बैठक सीओ बैरिया की अध्यक्षता शनिवार को देर शाम संपन्न हुई. बैठक को संबोधित करते हुए सीओ बैरिया ने कहा कि महावीरी झंडा जुलूस को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में आपके सहयोग की आवश्यक्ता है.
कहा कि भक्ति भाव से ओत- प्रोत होकर यह त्यौहार मनाएं, मगर डीजे की आवाज धीमी रखें और कर्णप्रिय भजन ही बजाएं. एसएचओ को निर्देशित किया कि 27 तथा 28 जुलाई को शराब की दुकानें बन्द रखने का नोटिस दिया जाए. अखाड़े दारों ने कहा कि जुलूस के दिन ट्रैक्टर, ट्रक आदि गाड़ियों का संचालन जुलूस रूट पर न हो. अखाड़ा नंबर 4 के अखाड़ेदार ने रास्ते की परेशानी का वास्ता दिया. इस पर सीओ बैरिया ने थानाध्यक्ष से कहा कि इसका हल कराएं.
इस अवसर पर वरिष्ठ सपा नेता राणा प्रताप सिंह, अखाड़ेदार जनार्दन चौधरी, भोला ओझा, सत्यदेव तुरहा सहित विजय केशरी, सुधाकर पाण्डेय, विजय ओझा, मुन्ना सिंह, सभासद शमसुल अहमद,शंकर जी सावन, कलयुगी पाण्डेय, मुकेश कसेरा, धुरी राय, सोनू मियां, अंशु ओझा, मनोज पाण्डेय आदि मौजूद रहे. संचालन एसएचओ रेवती मनोज कुमार सिंह ने किया.