बिल्थरारोड (बलिया)। भटनी-वाराणसी रेलखंड स्थित उभांव थाना क्षेत्र के तुर्तीपार रेलवे पुल को पार करते समय शनिवार को ट्रेन की चपेट में आने से रवि यादव (17) निवासी तकिया धरहरा थाना लार जनपद देवरिया की मौत हो गई.
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार वह बिल्थरारोड स्थित किसी विद्यालय से पढ़ाई कर पैदल ही पुल के रास्ते अपने घर लौट रहा था. वह बीच पुल पर पहुंचा ही था कि वाराणसी की ओर से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया. घटना की सूचना पर पहुंची उभांव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. छात्र की मौत से उसके घरवालों में मातम छा गया.