बांसडीह (बलिया)। ग्राम पंचायत करम्मर के ग्रामीणों ने गाँव के मध्य में स्थित चार हेक्टेयर में फैले प्राचीन तालाब को दबंगों से मुक्त करवाने की गुहार लगाई है.
बताया जाता है कि गाँव के ही दबंग लोग लगभग बीस वर्ष से पट्टा धारक के रूप में तालाब में मछली पालन कर रहे है. जबकि पट्टे की अवधि समाप्त हो गई है. इसी बात को लेकर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय पर आकर उपजिलाधिकारी अनिल कुमार चतुर्वेदी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में ग्रमीणों ने लिखा है कि गाँव के दबंग ने तालाब पर कब्जा जमा रखा है. तालाब के किनारे पर बसे गरीब लोगों के शौचालय के टंकियों आदि निर्माण को जेसीबी द्वारा ध्वस्त कराकर चारो तरफ से लोहे की चहारदीवारी खड़ा कर दिया है. वह स्वयं चार कमरों का निर्माण करा लिया है. ताल के चारो तरफ सीसी टीवी कैमरा व लाईट लगाया गया है. जिससे खासकर महिलाओं को परेशानी हो रही है. पशुओ को पानी नहीं मिल रहा है. इसको दबंगो से मुक्त किया जाय. जबकि पट्टे की अवधि 24 मई को ही समाप्त हो चुकी है. ज्ञापन देने वालों में सरोज, योगी प्रसाद, राजीव कुमार, रामायन, राजेश प्रसाद, कृष्णा राजभर, रामु राजभर, संदीप कुमार, अशोक सिंह, भीम सिंह, अरविंद सिंह, तूफानी राजभर, मदन राम, जेपी सिंह आदि रहे.