बैरिया (बलिया)। स्थानीय ब्लाक अन्तर्गत मानगढ़ के सस्ते गल्ले की जमीदार यादव की दुकान को कार्डधारकों की शिकायत पर निलम्बित कर दिया गया है.
मानगढ़ के कार्डधारक गत माह मुख्यमंत्री के यहां वितरण में अनियमितता की शिकायत किए थे. जिसे पूर्ति निरीक्षक शैलेन्द्र सागर सिंह द्वारा जांचोपरांत निरस्त कर दिया गया है. वहीं गत कई माह से निलम्बित गोन्हिया छपरा के शिवरातों देवी व देवंती देवी की दुकानें तथा नरायनगढ़ की मंटूराम की दुकान को बहाल भी कर दिया गया है.