तेजाब हमले के पीड़ित की मौत

​बांसडीह (बलिया)। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के फरसाटार गांव निवासी तेजाब हमले का पीड़ित 18 वर्षीय विशाल राजभर की मौत शनिवार को शहर के एक निजी चिकित्सालय में हो गयी. पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बताते चलें कि योगेन्द्र राजभर का पुत्र विशाल दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था. वहां बलिया के ही एक तांत्रिक ने झाड़-फूंक के बहाने तेजाब से जला दिया था. इसकी सूचना पर पहुंचे उसके परिजन उसे लेकर बलिया आये थे. तिखमपुर स्थित एक निजी चिकित्सालय में उसका उपचार चल रहा था. जहां शनिवार को उसने अंतिम सांस लिया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE