शिक्षणेत्तर कर्मचारी वादाखिलाफी से क्षुब्ध

रसड़ा (बलिया)| उत्तर प्रदेश माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षणेत्तर कर्मचारी सरकार की वादाखिलाफी पर क्षुब्ध एवम आक्रोशित है. 9 अगस्त को विधान सभा पर प्रस्तावित धरना प्रदर्शन में हजारो कर्मचारी भाग लेंगे. उपर्युक्त उद्गार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर एसोसिएशन के प्रान्तीय अध्यक्ष मुजतबा हुसैन ने रसड़ा प्रवास के दौरान प्रेस वार्ता में व्यक्त की.

इसे भी पढ़ें – माध्यमिक शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने दिया धरना

प्रदर्शन में करेंगे आरपार की लड़ाई का ऐलान

उन्होंने चेताया की यदि उनकी मांगें नहीं मानी जाती है तो प्रस्तावित धरना प्रदर्शन में ही आर पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया जायेगा. श्री हुसेन ने कहा कि शिक्षक पदों पर पदोन्नति, अवकाश नगदीकरण, वेतन विसंगतियों का निराकरण जैसी ज्वलन्त समस्याएं सरकार के वादे के बाद भी आज तक सुलझायी नहीं जा सकी है. उन्होंने शिक्षणेत्तर कर्मचारियो को आह्वान किया की इस प्रदर्शन में अधिक से अधिक भाग लें. अगर सरकार कर्मचारियों को गिरफ्तार करती भी है तो पीछे नहीं हटेंगे. इस मौके पर जिला अध्यक्ष श्यामसुन्दर उपाध्याय, जिलामंत्री संजय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष रामदुलार राम आदि मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें – बीएसए ने सुनीं शिक्षकों की समस्याएं

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’