डिवाइडर पर चढ़ा सरिया लदा ट्रक, चालक खलासी घायल

खतरे का सबब बन रहा चौराहे पर का डिवाइडर, हो चुकी कई दुर्घटनाएं

सुखपुरा (बलिया)। स्थानीय चौराहे पर बने डिवाइडर से मंगलवार की रात सरिया लदा ट्रक टकरा गया. इस हादसे में ट्रक चालक कानपुर निवासी शारुन व खलासी इमरान घायल हो गए. ट्रक पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. ट्रक हाजीपुर से सरिया लेकर कानपुर जा रहा था.पिछले साल जुलाई माह में अनियन्त्रित ट्रक चौराहे के पास बोलेरो से टकराने के बाद एक घर में घुस गया था. उक्त हादसे में पांच लोगों की जान चली गई थी. लोगों की मांग के बाद, दुर्घटना न हो इसके लिए चौराहे पर गोलम्बर व डिवाइडर का निर्माण हुआ. लेकिन यह डिवाइडर दुर्घटना का पर्याय बन चुका है. इस डिवाइडर से टकरा कर करीब आधा दर्जन मौत हो चुकी है. आए दिन वाहन इसमे टकरा जाते हैं.

ग्रामीणों की माने तो इस डिवाडर को बनाने में दुर्घटना रोकने का कोई उपाय नहीं किया गया है. यही नहीं पिछले साल इसको बनाने के लिए बिजली का खम्भा उखाड़ दिया गया. एक वर्ष से अधिक समय हो गया. लेकिन लोकनिर्माण विभाग व बिजली विभाग एक दूसरे को इसके लिए दोषी बता रहे है. इन दोनो विभागों के कलह के चलते लोग परेशान है. अंधेरा होने की वजह से बाहर से आने वाले चालक डिवाइडर को नहीं देख पाते हैॆ और इस तरह की दुर्घटना हो जाती है. अभी एक सप्ताह पूर्व मैक्समो इस डिवाइडर से टकरा गई थी. जिसमे 17 लोग घायल हो गए थे. उक्त हादसे में शिवपुर निवासी उपेन्द्र की मौत भी हो गई थी. इसके बाद अधिकारियो का ध्यान नहीं जा रहा है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’