

रसड़ा (बलिया)। क्षेत्र के अखनपुरा स्थित नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया गया.
इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण भी किया गया. भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक संजय जायसवाल ने पौधरोपण कर कहा कि वृक्ष के बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है. अतः हम सबका दायित्व है की कम से कम एक वृक्ष लगाकर अपने जीवन को साकार करे. इस मौके पर गोपाल जी सोनी, मयंक शेखर, आलोक, सुशील सोनी, राजीव वर्मा, अंकित गुप्ता, विद्याभूषण, नितेश, दिनेश वर्मा, रतन, शशांक आदि लोग उपस्थित रहे. अध्यक्षता रोहित वर्मा निहाल तथा संचालन आशुतोष जयसवाल सानू ने किया.
