

दुबहड़ (बलिया)। ब्लॉक स्तरीय पौधरोपण अभियान का शुभारंभ दुबहड़ के खंड विकास अधिकारी राजेश राय एवं प्रधान संघ के मंडल अध्यक्ष विमल पाठक ने नगवां में किया. इस मौके पर खंड विकास अधिकारी राजेश राय ने सभी ग्रामीणों को पौधरोपण करने की शपथ दिलाई.
बताया नमामि गंगे योजना के तहत एवं धरती को हरा भरा रखने के लिए पूरे ब्लाक के समस्त ग्राम पंचायतों में अभियान चलाकर पौधरोपण बड़े पैमाने पर कराया जाएगा. इसके लिए सभी ग्रामीणों की सहभागिता आवश्यक है. आज इस अभियान का शुभारंभ ग्राम पंचायत नगवा में हो रहा है. जिसे ब्लाक के समस्त गांव में पहुंचाया जाएगा. इस मौके पर एडीओ पशुपतिनाथ सिंह, रविंद्र चौरसिया, शंभू पाठक, भुवनेश्वर पासवान, संतोष पांडेय, प्रताप पाठक, राजा राम, हरे राम यादव, शमीम अंसारी आदि थे. इस मौके पर सभी आगंतुकों एवं ब्लाक कर्मियों का स्वागत एवं आभार नगवां के ग्राम प्रधान मीरा पाठक में प्रकट किया.
