सिकंदरपुर में जीप चालक ने झांसा देकर यात्री को लूटा

सिकन्दरपुर (बलिया)।  बेल्थरा मार्ग के बाजार मार्ग के समीप सोमवार की शाम जीप सवार बदमाश झांसा देकर किसान का नकदी व सामान लेकर फरार हो गया. घटना के बारे में किसान ने पुलिस को तहरीर दे दिया है.
थाना क्षेत्र के सन्दवापुर गांव निवासी रामसेवक यादव ने सोमवार को दोपहर में सेन्ट्रल बैंक की स्थानीय शाखा से सोलह हजार रुपये निकाला. रुपये निकालने के बाद बाजार से वह कुछ खरीदारी किया और किसी कार्यवश तहसील कार्यालय चला गया. वहां काम करने के बाद घर जाने के लिए वाहन पकड़ने हेतु रामसेवक स्टैंड पर आए, वे वहां खड़ी एक जीप में बैठ गए.
जीप पर मात्र चालक व खलासी ही बैठे थे. रामसेवक के जीप पर बैठते ही चालक उसे स्टार्ट कर बाजार मोड़ के समीप पहुंच कर रोक दिया व घर जाने की बात कह रामसेवक को जीप से नीचे उतार तेजी से वहां से भाग गया. चालक अपने साथ रामसेवक का झोला भी लेते गया। जिसमें रुपये 8000 नगद सहित मोबाइल सेट व कुछ सामान पड़े हुए थे.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’