बुद्धिरामपुर में श्री श्री रूद्र महायज्ञ की भव्य कलश यात्रा निकली

रेवती (बलिया)। क्षेत्र के बुद्धिरामपुर ग्राम सभा में आयोजित नौ दिवसीय श्री श्री रूद्र महायज्ञ की भव्य कलश यात्रा सोमवार को हाथी, घोड़े, डीजे, ढोल, ताशे, नगाड़े के साथ निकली. भव्य शोभा यात्रा यज्ञ स्थल से शुरू हो कर चौरियां, गोआसे होते हुए नगर पंचायत रेवती के पुल, डाकघर, सेनानी पथ, बस स्टैंड होकर गंगातट पचरुखिया पहुंची.

वहां यज्ञाचार्य आचार्य पं. बंशीधर पाण्डेय द्वारा वैदिक मंत्रोचार के बीच गंगा पूजन एवं कलश पूजन कराया गया. तदोपरान्त कलश यात्रा पुनः यज्ञ स्थल पर आकर सम्पन्न हुई. इस बीच कलश यात्रा में जहां भगवान भोलेनाथ की जय आदि नारों के उद्घघोष से आकाश मंडल गुंजायमान हो रहा था. अपार जनसमूह के बीच मंडप परिक्रमा के साथ कलश यात्रा शुरू हुई. कलश यात्रा में यज्ञाधीश श्री श्री 108 श्री हरेश्वर दास महाराज “मौनी बाबा, श्री तिलंगी दास जी, ग्राम प्रधान स्वामीनाथ यादव, विश्वनाथ वर्मा, सत्य प्रकाश वर्मा, विनोद वर्मा ,राकेश वर्मा, प्रेम वर्मा, चन्दन वर्मा, हवलदार यादव, भिखारी वर्मा, गरीबा यादव, शंकर वर्मा, राजेंद्र यादव, सोनू यादव, हरेंद्र वर्मा ,कृष्ण कुमार वर्मा, सुदामा यादव आदि रहे

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’