बलिया। स्वाट टीम के साथ बलिया कोतवाली व गड़वार पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. स्वाट टीम प्रभारी रामाश्रय राय की टीम, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शशिमौली पाण्डेय अपने हमराहियों गड़वार थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह हमराह चोरी की योजना बना रहे आठ आरोपियों को दबोच लिया. इसमें रमेश मुसहर पुत्र राम गुलाम, सुभाष पुत्र हरि, टप्पू पुत्र सुभाष, मुन्ना पुत्र हरि (सभी निवासी-नगरी, नोनियाछपरा, थाना-सुखपुरा) हाल मुकाम जीराबस्ती-सुखपुरा, कमलेश मुसहर पुत्र केदार मुसहर (निवासी-कनैला, थाना-गड़वार), लोहा पुत्र सुरेन्द्र मुसहर (निवासी-गन्धया, थाना-करीमुद्दीनपुर, जिला-गाजीपुर), राम स्नेही पुत्र परशुराम मुसहर (निवासी-सिकरिया, थाना- गड़वार) व सुबेदार पुत्र स्व. विश्वनाथ (निवासी-रतसरकलां दिघा, थाना-गड़वार) शामिल है.
पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने बताया कि नकब लगाकर बढ़ती चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है. शनिवार की शाम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सुखपुरा थाना क्षेत्र के देवकली अन्तर्गत बगीचे में जुटे कुछ लोग चोरी की योजना बना रहे हैं. उक्त टीम ने तत्काल घेराबंदी कर सभी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 02 कट्टे, 06 जिन्दा कारतूस व चोरी के उपकरण तथा 29 हजार 700 रुपये नकद व काफी मात्रा में चोरी के जेवरात बरामद किया गया. पूछताछ में आरोपियों ने दो माह पूर्व बलिया शहर, गड़वार व सुखपुरा क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं में शामिल होना स्वीकार किया.
गिरफ्तार आरोपियों के गिरोह का सरगना रमेश मुसहर पुत्र राम गुलाम है, जो अपनी ही जाति के सभी लोगो को संगठित कर रात्रि में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. एसपी ने बताया कि आरोपियों ने चोरी से प्राप्त जेवरातों को कोतवाली शहर में अपने नजदीकी सुनार रामजी वर्मा की ज्वेलर्स दुकान पर बेचने की बात स्वीकार की है. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद से रामजी वर्मा दुकान बन्द कर फरार चल रहा है. उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने धारा 399, 401, 41, 411 भादंवि व 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर सभी आरोपियों को जेल भेज दिया.