उभावं पुलिस के हत्थे चढ़े दो बाइक चोर

सिकन्दरपुर (बलिया)। एसपी मनोज कुमार झां के निर्देश पर बीती रात उभांव थानाध्यक्ष नन्हे राम सरोज़ ने आधी रात को विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस अभियान मे दो बाइक सहित दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया. उभावं थाना प्रभारी निरीक्षक नन्हे राम सरोज ने अपने सहयोगी सिपाही अशोक सरोज़,  कॉन्स्टेबल दुर्गेश पाल,  हेड कॉन्स्टेबल भूपेंद्र सिंह के साथ रात्रि गश्त करते हुए चौकिया मोड़ पंहुचे तो किसी मुखबिर के जरिये सुचना मिली की दो व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल लेकर रामपुर बेलौली की तरफ से आ रहे हैं. मुखबिर ने यह भी बताया कि वे उसे बिहार ले जाकर बेचेंगे.

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जाल बिछा गिरफ्त में लिया

इस सूचना के आधार पर पुलिस बल मधुबन ढाले पर पहुंच कर रामपुर बेलौली की तरफ से आने वाले वाहनों की चेकिंग करना प्रारम्भ कर दिया. थोड़ी देर बाद दो मोटरसाइकिलों पर सवार दो लोगों के आने की आहट मिली. टॉर्च की रोशनी से उन्हें रोकने का इशारा किया गया तो बाइक चोर मोड़ पर से ही भागने की कोशिश करने लगे. हालांकि तब तक पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. पूछताछ के दौरान एक ने अपना नाम शिवम पाठक उर्फ़ मकनु पुत्र अभिमन्यु पाठक, निवासी ग्राम भरथाव, थाना सिकंदरपुर, बलिया, बताया. उसके पास से एक अदद मोटरसाइकिल पैशन प्रो, रंग काला, रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 60/ वी 1936 बरामद किया गया. दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम मल्लू उर्फ़ रामसमुझ पुत्र चन्द्रिका यादव, ग्राम लक्ष्मीपुर (दुबारी) थाना मधुबन, जनपद मऊ बताया. उसके पास से एक अदद मोटरसाइकिल पैशन प्रो रंग लाल बरामद हुई. इन बाइक चोर आरोपियों को पुलिस चालान कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष नन्हे राम सरोज़ ने बताया कि पकड़े गए चोरों में शिवम् उर्फ़ मकनु मोबाइल लूट का वांछित आरोपी भी है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’