बलिया। जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा सम्बन्धी बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई. जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाये जाने को लेकर जरूरी दिशा निर्देश परिवहन विभाग व अन्य सम्बन्धित विभागों को दिया. कहा लोग जागरूक होंगे व यातायात नियमों का पालन करेंगे तो निश्चित रूप से घटनाएं कम होंगी.
जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति बच्चों को जागरूक करने के लिए स्कूल काॅलेजों में जागरूकता अभियान चलाया जाए. इसमें क्षेत्र के एसडीएम, सीओ, शिक्षा विभाग के अधिकारी भी पूरी तरह लगेंगे. नेशनल हाईवे या स्टेट हाईवे की सड़कों पर जहां भी खतरनाक मोड़ या पुलिया है, वहां संकेत चिन्ह लगवाना सुनिश्चित करें. अचानक कोई घटना होने पर प्राथमिक उपचार के रूप में क्या करें, इसकी जानकारी वाला बोर्ड तथा हेल्पलाईन नम्बर जगह-जगह लगाएं जाएं.
इसके लिए सीएमओ व एआरटीओ को जिम्मेदारी सौंपी. परिवहन विभाग की कल्याणकारी योजनाएं जैसे क्लेम आदि की प्रक्रिया का पम्पलेट व बुकलेट के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए. बैठक में सीडीओ सतोष कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट निखिल टीकाराम फुंडे, सभी एसडीएम, सीओ, एआरटीओ आन्जनेय सिंह, राम सिंह आदि मौजूद रहे.
सड़कों पर बिल्डिंग मैटेरियल नही दिखे
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सड़कों पर कहीं भी बिल्डिंग मैटेरियल नहीं दिखना चाहिए. इससे काफी बड़ी घटना हो जाती है. पुलिस विभाग को निर्देश दिया कि अगर कहीं ऐसा पाएं तो खाली करा दें. अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई भी करें. वाहन स्टैण्ड भी सही जगह पर हो और वहां सामुदायिक शौचालय की व्यवस्था की जाए ताकि दूर-दूर से आने वाले लोगों को कोई दिक्कत न हो.