बैरिया (बलिया)। विधानसभा क्षेत्र में तीन सार्वजनिक स्थानों पर सासंद भरत सिंह व विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह ने स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत तीन लाख दस हजार की लागत से तीन आरओ प्यूरीफायर एवं वाटर कूलर प्लान्ट का लोकार्पण मंगलवार को किया.
शुद्ध जल लोगों को आसानी से मिले इस प्रयास के कड़ी में बैरिया तहसील, सीएचसी सोनबरसा व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुरली छपरा में इसकी शुरुआत हुई. लोकार्पण होते ही सैकड़ों लोगों ने गर्मी में ठन्डे जल से गला तर किया. तहसील में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए सांसद भरत सिंह ने कहा कि केन्द्र की सरकार सबके विकास के लिए प्रतिबद्ध है. क्षेत्र में हर तरह के विकास के लिए प्रयास हो रहा है. शिक्षा, चिकित्सा, रेल, सड़क, पुल, सुरक्षा आदि पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है.
वहीं विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह ने कहा कि बैरिया विधान सभा पर सांसद जी कि विशेष कृपा है. इस ऋण को जनता 2019 के चुनाव में उतार कर ही दम लेगी. इस मौके पर एसडीएम अरविन्द कुमार, तहसीलदार एमएस चौहान, नायब तहसीलदार शशिकान्त मणि, विजय बहादुर सिंह, मन्टु विन्द, गुप्तेश्वर पाठक, रमाकान्त पान्डेय, शक्ति सिंह, नन्द जी सिंह, शिव कुमार उर्फ मन्टन वर्मा, वीरेन्द्र शर्मा, अयोध्या प्रसाद हिन्द, बार अध्यक्ष रुद्रदेव कुंवर के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे. अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह व संचालन जिला उपाध्यक्ष अमिताभ उपाध्याय ने किया.