रसड़ा/बांसडीह/बिल्थरारोड (बलिया)| रसड़ा, बांसडीह, बिल्थरारोड व जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों में भी मुस्लिमों ने अलविदा की नमाज पूरी अकीदत के साथ अता की.
रसड़ा प्रतिनिधि के मुताबिक इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर उपजिलाधिकारी बाबूराम, क्षेत्राधिकारी श्रीराम, कोतवाल जगदीश चन्द्र यादव भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ नगर सहित मस्जिदों का भ्रमण करते रहे. अलविदा की नमाज सकुशल सम्पन्न होने पर शासन प्रशासन ने राहत की सांस ली. नगर के मुन्सफी मस्जिद पर हाफिज एनामुल हक़, हाज्जिन मस्जिद मौलाना अख्तर, करहानी सराय मस्जिद पर हाफिज अरमान, पुरानी मस्जिद एकबाल अहमद, पश्चिम मुहल्ला हाफिज हाशिम जब्बार बाबू मस्जिद पर हाफिज एकरामूल हक़, उत्तर पट्टी बाबू इलाही मस्जिद पर हसरत अली कोठी मस्जिद मौलाना हबीबुल रहमान मद्दू मुहल्ला में हाफिज नबी कौशर ने अलविदा का नमाज पढ़ाया. ग्रामीण अंचलों कोटवारी अमहर सरायभारती कोप जाम नागपुर रसड़ा बाहरी सहित दर्जनों गांवों में अकीदत के साथ अलविदा की नमाज पढ़ी गई. नपा अध्यक्ष बशिष्ठ नरायन सोनी, समाजसेवी राजेश जायसवाल, बनारसी प्रसाद वर्मा सहित राजेन्द्र प्रसाद ने नगर के मस्जिदों पर भ्रमण कर मुस्लिम भाइयो से मिलकर बधाई दिया.