
बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के टेंगरही साधन सहकारी समिति के प्रांगण में सोमवार की रात बदमाशों ने चारपाई पर सोए गार्ड प्रमोद कुमार सिंह (45) पर लाठी-डंडे और रॉड से हमला कर के हत्या कर दी. वारदात की जानकारी आसपास के लोगों को मंगलवार की सुबह हुई.
इसे भी पढ़ें – बैरिया में फिर अधेड़ की हत्या, शव कुएं में मिला
सुबह पूजा करने निकली पत्नी की नजर लाश पर पड़ी
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
बताया जाता है कि चौकीदार प्रमोद सहकारी समिति के आवास में ही परिवार सहित रहता था. उसकी पत्नी तारा देवी अपनी पुत्री बूचन के साथ अंदर सोई थी. मंगलवार की भोर में चौकीदार की पत्नी पूजा करने के लिए बाहर मंदिर जा रही थी तो उसकी नजर साधन सहकारी समिति के बरामदे में मृत पति पर पड़ी. पति को ऐसी हालत में देख उसके तो पांव तले धरती ही खिसक गई.
इसे भी पढ़ें – हत्या कर विवाहिता को पंखे से लटकाया
रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी
आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वारदात की जानकारी होते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में ले लिया. मौका ए वारदात पर स्वयं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा भी पहुंचे थे. प्रमोद की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की तह तक जाने की कवायद में जुटी है.
इसे भी पढ़ें – बलिया के दीवान समेत दो की जौनपुर में हत्या
बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें