योग दिवस पर बैरिया से सुरेमनपुर तक सपा की साइकिल यात्रा

बैरिया (बलिया)। भारतीय जनता पार्टी के आह्वान पर एक ओर जहां 21 जून को योग दिवस मनाने की तैयारियां चल रहीं हैं. वहीं समाजवादी पार्टी शीर्ष नेतृत्व उसी दिन पूर्व विधायक सुभाष यादव के नेतृत्व में जनमानस को स्वास्थ्य व पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिये बैरिया तिराहे से सुरेमनपुर तक समाजवादी साइकिल यात्रा निकाली जायेगी. उक्त आशय की जानकारी देते हुए समावादी पार्टी बैरिया विधानसभा सभा इकाई अध्यक्ष उमेश यादव ने सपा के विधानसभा क्षेत्र के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों व कार्यकर्ताओं को 21 जून बुधवार को प्रात: आठ बजे बैरिया तिराहे पर यात्रा के लिये अपनी-अपनी साइकिल के साथ उपस्थित होने का आह्वान किया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’