इफ्तार पार्टी में दिखी गंगा जमुनी तहजीब

बिल्थरारोड ( बलिया)। क्षेत्र के फरसाटार जामा मस्जिद मोतवल्ली डा. गैरुलाह के सौजन्य से उनके आवास पर शनिवार के शाम रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया. रोज़ा इफ्तार पार्टी में गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिली. जिसमे रोजेदार मुस्लिम भाइयो के अलावा हिन्दू भाइयो ने भारी संख्या में भाग लिया. विभिन्न राजनीतिक दलो के लोगो ने भाग लिया.

इफ्तार पार्टी में फल, समोसे, ब्रेड फ्रूट जूस आदि से इफ्तार किया. जिसमे डा0 जफररुल्लाह जफ़र, नुरुलाह एडवोकेट, कलीम फरसाटारी,  काग्रेस के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, पियूष मिश्रा, बिल्थरारोड के विधायक धनन्जय कनौजिया के पिता सरजू कनौजिया, पूर्व नगर चेयरमैन अशोक मधुर, पप्पू भाई, सराफत भाई, मतलूब अख्तर, सऊद अहमद, महबूब जी , जावेद अनवर, अब्दुल रहमान, शेख एजाजुद्दीन, वाराणसी के मौलान जमाल अहमद, सद्दाम, मक्की अजीज, सोनू सिंह, मास्टर इरशाद, उस्मान हसन, खालिद जाहिर, मोहन गुप्ता आदि सहित भारी संख्या में लोगो ने इफ्तार पार्टी में भाग लिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’