रसड़ा (बलिया)। सन फ्लावर पब्लिक स्कूल में सीबीएसई बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को मिष्ठान खिलाकर सम्मानित किया गया. 192 छात्रों में 14 छात्र छात्राओं ने 10 सीजीपीए ग्रेड प्राप्त किया है.
विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा. इस परीक्षा में विज्ञान में 152, गणित में 159, अंग्रेजी में 149, हिन्दी में 162 तथा सामाजिक विज्ञान मं 154 छात्र छात्राओं ने ए1 ग्रेड प्राप्त किया है. विद्यालय के प्रबन्धक एनपी श्रीवास्तव एवं प्रधानाचार्य राम प्रताप सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर करने वाले छात्र छात्राओ को सम्मानित कर मिष्ठान खिलाया.
प्रधानाचार्य राम प्रताप सिंह ने बच्चो को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय परिवार को भी बधाई दिया. इस मौके पर पूनम सिंह, बालजी प्रसाद चौरसिया, ओम प्रकाश सिंह, नन्दलाल मौर्या, आरती सिंह, संगीता चौहान, राघवेन्द्र, योगेन्द्र, दिव्य प्रकाश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे.