करेंट की चपेट में आने से मूक बधिर समेत दो की मौत

बलिया। विद्युत करेंट की चपेट में आने से महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई. इससे दोनों परिवारों में कोहराम मच गया. इसमें एक मूक बधिर भी शामिल है.

नगरा थाना क्षेत्र के इंद्रौली मलकौली दलित बस्ती में गुरुवार की सुबह करेंट की चपेट में आने से मूकबधिर संदीप (25) की मौत हो गई. विद्युत सप्लाई बंद होने के दौरान घर के कूलर को ठीक कर रहा था. इसी बीच बिजली आ गई. विद्युत प्रवाहित तार से सट वह कुछ देर छटपटाता रहा. इसी बीच किसी की नजर उस पर पड़ गई. इसे किसी तरह से करेंट से दूर किया गया. परिवार वाले इसे तत्काल अस्पताल ले गए. चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.

इसी क्रम में गडवार थाना क्षेत्र के सिहांचवर कला में करेंट की चपेट में आने से विद्यावती देवी (45) पत्नी राम जी वर्मा की मौत हो गई. इससे परिवार में कोहराम मच गया. खेत में पानी चलाने के लिए वह ट्यूबवेल को चालू करने गई. इसी बीच वह करेंट की जद में आ गई. कुछ ही पल में वह दम तोड़ दी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’