


सुखपुरा (बलिया)। थाना क्षेत्र के जगदीशपुर बेरुवारबारी में एक विवाहिता ने खुदकुशी कर ली. उसके भाई की तहरीर पर पति समेत अन्य परिजनों के विरुद्ध पुलिस ने संम्बन्धित धारा में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.
मंगलवार को रोहना थाना रसड़ा निवासी उपेन्द्र राजभर को सूचना दी गई कि उसकी बहन पार्वती फांसी लगा कर मर गई है. पार्वती के ससुराल जगदीशपुर जब वह पहुंचा तो उसने लोगों को बताया कि उसकी बहन को उसके पति, सास, श्वसुर, देवर व ननद ने ही मार डाला है. उसने इसकी जानकारी सुखपुरा थाने को भी दी.

मौके पर पहुचे थानाध्यक्ष रत्नेश सिंह को दिए अपने तहरीर मे भाई ने लिखा है कि 25 नवम्बर 2011 को रामु राजभर से बहन की शादी किया था, लेकिन बार बार यह लोग दहेज की मांग करते रहे और प्रताड़ित भी कर रहे थे. सोमवार की शाम को उसकी बहन ने उसके यहां फोन कर बताया कि वे लोग उसके साथ मारपीट कर रहे हैं. तुम जल्दी आओ. वह सुबह आने की बात किया था, लेकिन सुबह उसे यह सूचना दी गई कि पार्वती ने फांसी लगा लिया है. पार्वती व रामू को एक तीन वर्षीय पुत्र भी है. पुलिस ने इस मामले मे धारा 498ए, 304बी व 3/4डीपी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच की कार्रवाई प्रारम्भ कर दिया है. पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर अन्त्य परीक्षण कज लिए भेज दिया है.