घाघरा के छाड़न में पलटी नाव, सवा दर्जन की जान सांसत में

बलिया लाइव संवाददाता

सिकन्दरपुर (बलिया)। शेखपुर गांव के सामने घाघरा नदी के पुराने छाड़न में सोमवार को दोपहर में यात्रियों से भरी एक नाव पलट गई, जिससे उस पर सवार करीब 4 महिलाओं समेत सवा दर्जन लोग बाढ़ के पानी में डूबने लगे. मौके पर मौजूद आधा दर्जन हौसला बुलंद युवकों ने अथक प्रयास कर उन्हें बाहर निकाल सभी की जान बचाई. जबकि यात्रियों का मोबाइल, नकदी व अन्य समानों सहित एक बाइक पानी में डूब गई, जिसे उन्हीं युवकों ने किसी प्रकार बाहर निकाला.

इसे भी पढ़ें – उफनती घाघरा में आधी रात पलटी नाव, आधा दर्जन बहे

किनारे पहुंचते ही पलट गई छोटी नाव

छोटी नाव द्वारा बिहार दरौली घाट से करीब सवा दर्जन लोग शेखपुर आ रहे थे. नाव जैसे ही किनारे पहुंची कि पानी की तेज धार के कारण असंतुलित होकर वह पलट गई. जिससे उस पर बैठे लोग भी पानी में गिर कर तेज  धारा के साथ बहने लगे. नाव पलटते ही उस पर सवार लोगों में कोहराम मच गया. लोग चीखने चिल्लाने लगे.

इसे भी पढ़ें – रसड़ा के श्रीनाथ बाबा सरोवर में युवक डूबा, मौत

डब्लू,  पंकज, बृजेश,  मुलायम व मनीष ने दिखाई जाबांजी

उनकी शोर पर कुछ दूर मवेशियों का चारा लेकर घर जा रहे डब्लू यादव,  पंकज यादव, बृजेश यादव,  मुलायम यादव व मनीष यादव तत्काल घटनास्थल पर दौड़ पड़े. वहां पहुंच सभी युवक पानी में डूब रहे लोगों को पकड़ पकड़ कर बाहर निकाले. बाद में नाव पर लदी बिहार निवासी सुनील यादव के पानी में डूबी ग्लैमर बाइक को भी बाहर निकाला, जबकि पानी में गिरा उनका अन्य सामान नहीं मिल पाया.

इसे भी पढ़ें – मछलीशहर में तीन सहेलियां डूबीं

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’