सिकंदरपुर पुलिस ने वध हेतु ले जाए जा रहे 7 मवेशियों को मुक्त कराया

 

सिकंदरपुर(बलिया)। स्थानीय पुलिस ने मनीयर मार्ग के गोसाईपुर चट्टी के समीप छापा मारकर वध हेतु ले जाए जा रहे 7 मवेशीया बरामद किया है. साथ ही एक पिक अप नंबर यूपी 60 टी 5784 को कब्जे में ले लिया.बरामद मवेशियों में तीन गाय व चार बछड़े हैं. जिन्हें पुलिस ने गांव के लोगों की सुपुर्दगी में दे दिया है. प्रभारी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग पिकअप पर लदी मवेशिया वध हेतु बिहार ले जा रहे हैं. सूचना मिलते ही उन्होंने सिपाही ओम प्रकाश राय, सिकंदर यादव, विमलेश कुमार व घनश्याम पांडे के साथ मौके पर पहुंच पिकअप को घेर लिया.पुलिस को आता देख पिकअप पर सवार चालक सहित तीन लोग वहां से भाग निकले. बाद में पुलिस ने मवेशियों को पिकअप से उतरवाकर फर्द बना उन्हें लोगों की सुपुर्दगी में दे दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’