राशन कार्ड में धांधली को लेकर सौंपा ज्ञापन

सिकंदरपुर(बलिया)।भाजयुमों नेता रामजी वर्मा ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 1 के राशन कार्ड बनाने में धांधली का आरोप लगाया है. साथ ही शिकायत की जांच व कार्रवाई की मांग किया है. पत्र की प्रतिलिपि उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भी भेजा है. पत्र में उन्होंने आरोप लगाया है कि फरवरी 2016 से मार्च 2017 तक वार्ड के राशन कार्ड की संख्या में अबतक 8 बार बदलाव किया गया है. इस दौरान अधिक पात्रों को राशन कार्ड से वंचित और कई अपात्रों का नाम सूची में डाला गया है. पहली सूची में जहां वार्ड में राशन कार्ड की संख्या 376 थी, वही मार्च में जारी की गई सूची में वह बढ़कर 462 हो गई है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’