सिकंदरपुर(बलिया)। नगर के मोहल्ला मिल्की के 400 केवीए का ट्रांसफार्मर के सोमवार की रात में अचानक जल जाने से एक बड़े भाग में बिजली की आपूर्ति ठप पड़ गई है. जिससे उपभोक्ता कठिनाई झेलने को विवश है.रात करीब 10:30 बजे अचानक ट्रांसफार्मर की खूटियां स्पार्किंग कर जलने लगी. कुछ ही देर बाद ट्रांसफार्मर अचानक धू-धूकर जलने लगा. जिससे आसपास भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई. बाद में लोगों ने प्रयास कर आग पर किसी प्रकार काबू पाया. यदि आग पर काबू नहीं पाया गया होता तो बड़ा हादसा हो सकता था.