पंदह(बलिया)। बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक सिकंदरपुर कैंप कार्यालय पर हुई. बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष रणजीत कुमार भारती ने कहा कि आज प्रदेश सांप्रदायिक ताकतों के हाथ में चला गया है. जो केवल झूठ बोलकर प्रदेश को ठगने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोक लुभावने वादे कर प्रदेश की सत्ता में आई भारतीय जनता पार्टी की उल्टी गिनती शुरु हो गई है.उन्होंने कहा कि आने वाले निकाय चुनाव में बहुजन समाज पार्टी अपने सिंबल पर चुनाव लडेगी. उन्होंने कहा कि इस निकाय चुनाव से ही 2019 की रूपरेखा भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ तैयार होने लगेगी. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से निकाय चुनाव में बसपा प्रत्याशियों को जिताने के लिये आज ही से कमर कसकर पार्टी की नीतियों को नगर पंचायतों में प्रचार प्रसार करना शुरू कर दें . बैठक को राजनरायन यादव ,जितेंद्र कुमार , ध्रुवचन्द राम, जीपी यादव, गुड्डू मलिक, सत्येंद्र राजभर, ओम नारायण, अजय कुमार. रघुनाथ यादव जितेंद्र यादव आदि ने सम्बोधित किया. अध्यक्षता सिकन्दरपुर विधानसभा अध्यक्ष सुनील कुमार गौतम व संचालन आत्मा वर्मा ने किया.