पंदह (बलिया)। ऑल इंडिया आर्गेनाईजेशन केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में 30 मई को दवा की दुकानें बंद किए जाने को लेकर हॉस्पिटल गेट के समीप मंगलवार को दवा व्यवसाइयों ने बैठक कर रूपरेखा तैयार किया. वही बंदी को सफल बनाने के लिए दवा दुकानदारों से सहयोग की अपील किया. बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के तहसील अध्यक्ष अविनाश राय ने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण दवा दुकानदारों को आने वाले दिनों में काफी कठिनाइ का सामना करना पड़ेगा. जिसके विरोध में केंद्रीय संगठन के नेतृत्व पर बंद का आह्वान किया किया गया है.अगर यह काला कानून प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा वापस नहीं लिया गया, तो बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा. हम सब का यह आन्दोलन फार्मासिस्ट व ड्रग लाइसेंस नवीनीकरण समस्या का निदान ऑनलाइन फार्मेसी केंद्रीय ई पोर्टल के विचार को वापस लेने, दवा मूल्य नियंत्रण नीति में कैमिस्ट का शोषण बंद करने, केंद्रीय दवा कानून संशोधन में दवा विक्रेताओं से विचार विमर्श करने, देश के 8लाख 50 हजार केमिस्ट एवम 50 लाख कर्मचारियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना करने आदि मांगों को लेकर है. चेताया कि अगर प्रदेश व केंद्र सरकार काला कानूनों को वापस नहीं लेगी तो दवा व्यापारी बड़े पैमाने पर आंदोलन चलाने के लिए तैयार हैं. बैठक में राहुल राय, रामवचन वर्मा, अनूप जायसवाल, डॉक्टर रविंद्र वर्मा, अनिल गुप्ता, गौतम जायसवाल, राजेश यादव, परमहंस वर्मा, राकेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे.