बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। उभांव थाना क्षेत्र अंतर्गत सरैया डीहू भगत ग्राम पंचायत अंतर्गत बाराडीह गांव में एक युवक का शव नीम के पेड़ से लटकता हुआ मिला. गोविंद कुमार (24) पुत्र राधेश्याम गुजरात के अहमदाबाद में नौकरी करता था. वह तीन दिन पहले ही गांव आया था.
इसे भी पढ़ें – कॉलेज कैम्पस में लटकता मिला युवक का शव
पुलिस की माने तो प्रेम प्रपंच में गई जान
अपने घर से वह रिश्तेदार की बाइक लेकर शनिवार की रात कहीं गया था. फिर नहीं लौटा, रविवार को सुबह उसका शव नीम के पेड़ से लटकता हुआ पाया गया. इसकी सूचना मिलते ही घरवालों के होश उड़ गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस की माने तो इस मामले को प्रेम प्रपंच से जोड़कर देखा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें – सहतवार में अज्ञात युवक का शव मिला
- बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
- बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
- बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
- अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
- अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें