बैरिया (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के बैरिया लालगजं मार्ग पर गुरुवार की दोपहर मार्शल जीप की चपेट में आऩे से बाइक सवार की मौत हो गई. मालूम हो कि बैरिया की तरफ से आ रहे बाइक सवार को लालगंज की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार मार्शल जीप ने चांदपुर गांव के सामनेे टक्कर मार दिया. मार्शल चालक अपना वाहन लेकर फरार हो गया. वहां मौजूद लोग मार्शल गाडी का नम्बर रंग आदि पुलिस को 100 नम्बर पर सूचित किए. इसे भी पढ़ें – सोबंथा राजमार्ग पर जीप ने बालक को रौंदा
इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल पिन्टू ठाकुर (22) पुत्र विक्रमा ठाकुर निवासी भूसौला थाना दोकटी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर घटना स्थल पर बैरिया एसएचओ व 100 नम्बर की गाडी भी पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. मृतक के पिता ने थाने मे तहरीर दे दी है. बताया जाता है कि दोकटी थाना क्षेत्र के भूसौला गाँव निवासी पिन्टू ठाकुर अपनी बहन के यहां श्रीनगर बाइक से गया था. वापस लौटतेे समय चांदपुर गांव के सामने लालगंज की तरफ से तेज रफ्तार से जा रही मार्शल ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया.