बैरिया (बलिया)। कर्णछपरा गाँव निवासी समाज सेवी दुर्ग विजय झलन ने गाँव के बन्द पडे सार्वजनिक रास्ते को खुलवाने के लिए उपजिलाधिकारी बैरिया के यहां गुहार लगायी है.
पत्रक में बताया गया है कि कर्णछपरा गाँव में भरत बाबा के स्थान से राजन सिंह के दरवाजें तक मात्र 40 मीटर का प्रमुख रास्ता है. जो काफी दिनों से किसी ना किसी कारण से बंद हो जाता है. कभी चालू भी हो जाता है. यह मार्ग इन दिनों बन्द है. इसके चलते आवागमन में कठिनाई बढ गयी है. रास्ते को चालू कराने की मांग की गयी है. तत्काल मार्ग चालू न होने की दशा में आन्दोलन की चेतावनी भी दी गयी है.