बैरिया (बलिया)। थाना क्षेत्र के गोन्हिया छपरा निवासी हरख सिंह भारतीय स्टेट बैंक शाखा कोटवा में 48 हजार रुपये निकालने के बाद इलाहाबाद बैंक शाखा रानीगंज में अपने लड़के के खाते में जमा करने गए थे. अभी जमा करने के लिए फॉर्म ही भर रहे थे, तब तक दो लड़के उन्हें गेट के पास बुलाए और जबरिया 48 हजार रुपये छीन लिये. नीचे उतर कर जब तक हो हल्ला मचाते दोनों युवक काले रंग की कार से फरार हो गए. बैरिया थाना में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी दी गई है.