स्पीड ब्रेकर पर उछली बाइक, दो महिलाओं की हालत गंभीर

रसड़ा (बलिया)| रसड़ा-कासिमाबाद मार्ग स्थित नगहर गांव के सामने सड़क पर बने स्पीड ब्रेकर से तेज रफ़्तार बाइक ब्रेकर से कूद गयी. जिस पर बाइक सवार दो महिलाएं गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गयी. दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया.

पकड़ी थाना बाछापार निवासी कमली देवी (60 वर्ष) पत्नी दयाशंकर गुप्ता तथा सुमन देवी (30 वर्ष) पत्नी रमेश गुप्ता बाइक पर बैठ कर कासिमाबाद जा रही थी. इसी दौरान नगहर गांव के सामने बने स्पीड ब्रेकर से उछलकर दूर जा गिरी, जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल गई.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’