बोड़िया गांव में करेंट ने ली युवक की जान

सुखपुरा (बलिया)। थाना क्षेत्र के बोड़िया गांव में शुक्रवार की सुबह विद्युत स्पर्शाघात से एक युवक की मौत हो गयी. घटना से पूरा गांव शोकाकुल हो गया.

अखिलेश (21) पुत्र राजेश सिंह प्रति दिन की तरह टहलने निकला था. टहलते-टहलते वह बलिया-सिकन्दरपुर मार्ग पर गांव के समीप बने अनन्त शर्मा के मकान के समीप पहुंचा ही था कि उसका हाथ वहां गड़े एक लोहे के पाइप से छू गया. उस समय उस पाइप में ग्यारह हजार बोल्ट बिजली प्रवाहित हो रही थी. इसके चलते अखिलेश विद्युत करेंट की चपेट मे आ गया. विद्युत करेंट की वजह से वह बुरी तरह झुलस गया.

घटना की सूचना पर पहुंचे परिजन और गांव के लोग उसे यहां एक निजी चिकित्सक के पास इलाज हेतु लेकर पहुंचे. गम्भीर हालत होेने पर चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल को रेफर कर दिया. वहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी. बताया जाता है  कि जिस पाइप के स्पर्श से युवक की असमय जान चली गई, उसे स्थानीय एक व्यक्ति ने जान बूझ कर गाड़ा था. वह अपने मकान से ग्यारह हजार वोल्ट के कनेक्शन को दूर करने के लिए ऐसा किया था. मालूम हो कि अखिलेश अपने मां बाप का इकलौता पुत्र था.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE