प्यासे को पानी पिलाना महान धर्म : महंत कौशलेंद्र

सिलहटा में निःशुल्क प्याऊ कैम्प का किया गया उद्घाटन
रसड़ा (बलिया)। हिन्दू युवा वाहिनी के तत्वावधान में बुधवार को क्षेत्र के सिधागरघाट पुल (सिलहटा) के समीप निःशुल्क प्याऊ कैम्प लगाया गया. जिसका उद्घाटन श्रीनाथ बाबा मठ के महंत कौशलेन्द्र गिरि जी महराज ने फीता काटकर किया.
इस मौके पर अपने सम्बोधन में महंत गिरि ने कहा कि प्यासे को पानी पिलाना महान धर्म है. इस दिशा में समाज के सभी सबल और समृद्ध लोगों को आगे आना चाहिये. कहा कि प्राचीन समय में समाज के समृद्ध लोग परोपकार की भावना से पोखरे, बाऊलियां, कुंआ, हैडपम्प आदि इंतजाम करते थे. किन्तु आज जहां संपन्नता का प्रतिशत बढ़ा है, लोगों में उस अनुपात में सेवा की भावना में वृद्धि नहीं हुई है, जो गंभीर चिंता का विषय है.
हियुवा के जिलामंत्री सत्या सिंह, छात्रनेता काशीनाथ यादव ने कहा कि आश्रय देने से व्यक्ति का जीवन जहां पूर्ण होता है, वहीं सेवा दान से उसका जीवन मोक्ष को प्राप्त करता है. इस दौरान अविनाश सोनी, रमेश सिंह, अंकित सिंह, रामभवन सिंह पप्पू, हियुवा के नेता सुनील यादव, नागेन्द्र यादव, मोहन यादव, अभिमन्यू, संदीप यादव आदि रहे.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’