रसड़ा (बलिया)। कोतवाली थानाक्षेत्र के सिसवार कला गांव में बुधवार की अपरान्ह यदुनाथ सिंह के खेत में भूसा बनाते समय मशीन से निकली चिंगारी से आग लग गयी, जो देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया.
ग्रामीणों ने किसी प्रकार मशक्कत कर आग पर काबू पाया, किन्तु तब तक गांव के ही यदुनाथ सिंह के साथ अनिल सिंह, अवधेश सिंह, दिनेश कुमार सिंह, गुप्तेश्वर सिंह, रामप्रताप सिंह, सोना सिंह, राजू सिंह, मुरारी सिंह आदि दर्जनां किसानों का लगभग 50 बीघे परिक्षेत्र में विस्तारित गेहूं का डंठल जल कर खाक हो गया. यह संयोग ही रहा कि बीच में सड़क होने के कारण आग का तांडव गांव में व अन्य खेतों में नहीं प्रवेश कर सका.