यूनिक मांटेसरी ने मेधावियों का किया सम्मान

बांसडीह (बलिया)। यूनिक मोंटेसरी जूहा बांसडीह  में बच्चों को वार्षिक परीक्षाफल वितरित किया गया. साथ ही हर कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे को प्रधानाचार्य द्वारा पुरस्कृत भी किया गया.

रिजल्ट पाकर बच्चों के चहरे खुसी से खिल उठे. इस अवसर पर प्रधानाचार्य पवन तिवारी ने बच्चों को अगली कक्षा में प्रवेश पर बधाई दी व शुभकामनाए देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर प्रबंधक जाकिर हुसैन, शमसाद बेगम, अनिल पाण्डेय, मंजू उपाध्याय, ज्योति, राजू तिवारी आदि रहे.

इसी क्रम में यूनिक मोंटेसरी जूहा स्कूल के प्रांगण में यूपी सरकार के पूर्व मंत्री बांसडीह विधानसभा के 7 बार के विधायक रहे बच्चा पाठक के निधन पर विद्यालय में शोक सभा भी आयोजित किया गया. सभा को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक जाकिर हुसैन ने कहा कि पूरे पूर्वांचल ने एक राजनीतिक पुरोधा व अपने अविभावक खो दिया है. उनके निधन से हम अभिभावक विहीन हो गए हैं. इनकी कमी पूरी नहीं की जा सकती. इस अवसर पर शमशाद बेगम, पंकज तिवारी, खैरुद्दीन, अजीतसिंह, अनिल पाण्डेय, दिलीप, ज्योति, मंजू उपाध्याय, राजू तिवारी सहित कई लोग उपस्थित थे. सभा का संचालन अनिल गुप्ता ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’