पांच पलानियां जल कर राख, किशोर व भैंस गंभीर रूप से झुलसे

बांसडीह (बलिया)। सहतवार थाना क्षेत्र में बुधवार के दिन लगभग एक बजे क्षेत्र के ग्राम सभा जगदीशपुर के बाबा के डेरा पुरवा के राजभर बस्ती में अचानक लगी आग से एंक लड़का व एक भैस झुलस गयी. वही तीन परिवार के पाँच रिहायशी झोपड़ियां तथा उसमें ऱखे सारे समान जल कर राख हो गए. आस पास के लोगों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया.  

सर्वप्रथम आग राजेन्द्र राजभर की पलानी से शुरू हुई. उस समय राजेन्द्र अपने बेटे सन्तोष की 6 मई को होने वाले तिलक की तैयारी के लिए लोगों के बैठने के लिए कुछ दूरी पर पलानी लगाने के लिए टाट बाँध रहे थे. तभी आचानक उनकी पलानी में आग की लपटें दिखायी दी. वहां खड़े लोग दौड़कर जकर जब तक आग पर काबू पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर राजेन्द्र राजभर की दो पलानियां, शिवशंकर की एक पलानी व विनोद की दो पलानियों, उसमे रखा सारा समान, एक भैस झुलस गयी. साथ ही विनोद का 15 वर्षीय बेटा बब्लू गम्भीर रूप से झुलस गया. आनन फानन मे लोग लड़के को सहतवार हास्पिटल में इलाज के लिए ले गए. वहाँ डाक्टर ने स्थिति गम्भीर देख बलिया के लिए रेफर कर दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’