जन नायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का बना नोडल केन्द्र

बलिया। जनपद में जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की स्थापना हो जाने पर संस्थापक कुलपति प्रो. योगेंद्र सिंह के प्रयास से पहली बार बलिया में राज्य स्तरीय बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 3 मई 2017 को होने जा रही है. इस वर्ष राज्य स्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा, बीएड 2017 लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा कराई जा रही है. बलिया में यह परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया को नोडल केंद्र बनाया गया है. जिसके लिए जनपद में 18 परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं. जिसपर 8653 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे.

नोडल केंद्र जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के तहद संयुक्त प्रवेश परीक्षा, बीएड 2017 को सम्पन्न कराने हेतु विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव अरुण कुमार यादव को नोडल अधिकारी, अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुबेछपरा बलिया के प्राचार्य डॉ. गणेश कुमार पाठक को नोडल समन्वयक एवं टाउन डिग्री कॉलेज बलिया के भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार श्रीवास्तव को नोडल सह समन्वयक नियुक्त किया गया है. नोडल समन्वयक डॉ. गणेश कुमार पाठक ने बताया कि परीक्षा की तैयारियां अंतिम चरण में है.

नोडल अधिकारी अरुण कुमार यादव एवम नोडल समन्वयक डॉ. गणेश कुमार पाठक ने बताया कि 28 अप्रैल को लखनऊ विश्वविद्यालय में तैयारी बैठक में जो भी दिशा-निर्देश प्राप्त होंगे उसके अनुसार परीक्षा में लगे पर्यवेक्षकों, केंद्राध्यक्षों एवं परीक्षा से जुड़े अन्य लोगों की एक बैठक की जायेगी. जिसकी सूचना 29 अप्रैल को दे दी जायेगी. परीक्षा को व्यवस्थित ढंग से एवम शुचिता पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु जिला प्रशासन से भी विचार विमर्श किया जा चुका है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’