गृहस्थी राशन कार्ड बनाने में धांधली पर सीएम से गुहार

रसड़ा (बलिया)|  राष्ट्रीय मजदूर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विशाल चौरसिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं में नगर पालिका परिषद में उचित दर विक्रेताओं द्वारा पात्र गृहस्थी राशन कार्ड में की गई धांधली के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री, जिला पूर्ति अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षक रसड़ा को संबोधित पत्रक उपजिलाधिकारी को  सौंपा.

मांग पत्र में मांग किया की नगर में राशन कार्ड बनवाने / बनाने में व्यापक धांधली की गयी है. खाद्यान एवं मिट्टी तेल खुलेआम काले बाजार में बेचा जा रहा है, जबकि पात्रों को खाद्यान एवम मिट्टी तेल आदि नहीं मिल पा रहा है. आरोप लगाया की वार्ड न 11 सरकारी संघ पूनम गुप्ता पत्नी हरिन्द्र,  शान्ति देवी पत्नी दूधनाथ, हरिकिशुन पुत्र गंगा आदि लोगों को खाद्यान नहीं मिल रहा है.

इसी प्रकार अनेक ऐसे नाम है जो क्रमांक बदलकर दो स्थानों पर नाम अंकित है. इसी प्रकार ऐसे अनेको पात्र गृहस्थी कार्ड धारक है, जिनके पास कार्ड तो है, परन्तु इनको खाद्यान नहीं दिया जा रहा है तथा अधिक दामों पर खाद्यान एवं तेल दिया जा रहा है. इस मौके पर शिवजी तिवारी, मंजीत सिंह, यशवंत सिंह, आशुतोष पाण्डेय उर्फ़ कालू बाबा, सोनू सिंह, राजेन्द्र तिवारी, कन्हैया पाण्डेय आदि उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’