

बैरिया (बलिया)। शिक्षा मित्र सगंठन के नेताओं ने बुधवार को सांसद भरत सिंह को पत्रक देकर मांग किया है कि 26 अप्रैल को सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन मामले में केन्द्र सरकार उनके लिए मजबूत पैरवी करे. केन्द्र स्तर के बेसिक शिक्षा के सम्बधित विभाग पूर्ण मनोयोग से अपना पक्ष रखे. शिक्षामित्र संगठन के नेताओं से सासंद ने बताया की घबराने की जरूरत नहीं है. पत्रक देने वालों में सरल यादव, अखिलेश पान्डेय, रमेश पान्डेय, बिनोद चौबे, आनन्द सिंह सहित र्दजनों संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे.
