कताई मिल चालू किए जाने के लिए ज्ञापन सौंपा

रसड़ा (बलिया)| राष्ट्रीय मजदूर युवा कांग्रेस के सदस्यों ने मंगलवार को कताई मिल चालू करने के लिए उपजिलाधिकारी के द्वारा मुख्यमंत्री के सम्बोधित ज्ञापन सौपा. पत्र में मांग किया कि दशकों से बंद पड़ी कताई मिल को तत्कालीन मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह ने 1986 में चालू किया था, जिससे इस अत्यन्त पिछड़े क्षेत्र के अनेक गरीब व्यक्तियों को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए थे. परन्तु विभागीय घोटाला किये जाने के कारण मिल को घाटा दिखाकर बंद कर दिया गया.

इससे अनेक लोग बेरोजगार हो गये तथा उनके परिवार भुखमरी के कगार पर खड़े है. केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार बेरोजगारी दूर करने के लिये अनेक उपाय किये जा रहे हैं. इस मिल को चालू किये जाने से अनेक बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध होंगे. वहीं इस क्षेत्र का पिछड़ापन भी दूर होगा. इस मौके पर विशाल चौरसिया, रविन्द्र तिवारी, शिवजी तिवारी, मंजीत सिंह, यशवंत सिंह, प्रदीप तिवारी, सूर्यकान्त यादव, आशुतोष पाण्डेय (कालू बाबा), मुकेश कुमार शर्मा, राजिन्द्र राम व अनिल कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’