बैरिया (बलिया)। भाजपा सांसद भरत सिंह बुधवार को नवका टोला स्थित अपने आवास पर सुबह 9 बजे से दिन में 11 बजे तक चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे.
उक्त जानकारी देते हुए सांसद भरत सिंह ने बताया कि जिन्हें भी उनके सहयोग की आवश्यकता हो, वह उनके आवास पर आकर अपनी समस्याएं बता सकते हैं. समाधान का प्रयास किया जायेगा. वही सिंह ने इस चौपाल में भाजपा के बैरिया विधान सभा इकाई के सभी पदाधिकारियों व सक्रिय कार्यकर्ताओं से भी उपस्थित होकर लोगों की समस्याएं बताने का आह्वान किया है.